हल्द्वानी: गौला पुल की एप्रोच रोड की स्थायी मरम्मत की मांग को गरजे ग्रामीण

हल्द्वानी: गौला पुल की एप्रोच रोड की स्थायी मरम्मत की मांग को गरजे ग्रामीण

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला पुल से एनएचएआई के कृत्रिम अवरोधक हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गौला पुल की मरम्मत नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा। पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के नेतृत्व में गौलापार के दर्जनों ग्रामीण गौला पुल पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला पुल से एनएचएआई के कृत्रिम अवरोधक हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गौला पुल की मरम्मत नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा।

पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल के नेतृत्व में गौलापार के दर्जनों ग्रामीण गौला पुल पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने कहा कि पिछले साल अक्टूबर में आई आपदा में गौला पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और एप्रोच रोड ध्वस्त हो गई थी। यह एप्रोच रोड अभी तक नहीं बनाई गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यहां पर कृत्रिम अवरोधक लगा दिया है, इससे भी भारी परेशानी हो रही है।

उन्होंने कभी गौला पुल पर अनहोनी की आशंका जताते हुए काम चलाऊ व्यवस्था बंद कर ठोस व्यवस्था करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान बलवंत सिंह महरा, अर्जुन बिष्ट, योगेश मेहरा, अमरनाथ सिंह, मोहन सिंह, महिपाल रैक्वाल, दिनेश बिष्ट, लाल सिंह पंवार आदि शामिल थे।