बरेली: अब कारगिल चौक पर भी कटेंगे ई चालान, 11 जून से लागू होगी व्यवस्था

अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास मोड़ इज्जतनगर और सौ फिटा पूर्वी तिराहे के बाद अब कैंट के कारगिल चौक पर भी ई-चालान कटेंगे। यहां 11 जून से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। रेड लाइट जंप, सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के ई-चालान किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत …
अमृत विचार, बरेली। मिनी बाईपास मोड़ इज्जतनगर और सौ फिटा पूर्वी तिराहे के बाद अब कैंट के कारगिल चौक पर भी ई-चालान कटेंगे। यहां 11 जून से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। रेड लाइट जंप, सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने वालों के ई-चालान किए जाएंगे।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में इज्जतनगर के कर्मचारी नगर मोड़ के साथ-साथ सौ फुटा पूर्वी तिराहे पर 5 जून से ई-चालान कटना शुरू हो गए थे। यहां पर सिस्टम के सही काम करने के बाद अब कैंट के कारगिल चौराहा पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है। शहर में 21 चौराहों व प्रमुख स्थानों पर रेड लाइट लगाई गई हैं। यहां पर सेंसर युक्त कैमरे लगे हैं। धीरे-धीरे सभी स्थानों पर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। हालांकि अभी कुछ ही स्थानों पर ही ई-चालान कटना शुरू हुए हैं, इसके बावजूद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
राम मोहन सिंह, एसपी ट्रैफिक-
इज्जतनगर तिराहे व सौ फुटा पूर्वी तिराहे पर ई-चालान होना शुरू हो गए हैं। अब कैंट के कारगिल चौक पर 11 जून से ई-चालान कटना शुरू हो जाएंगे। वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर ही चालान से बच सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाला विरोध प्रदर्शन किया स्थगित, बताई ये वजह