बरेली: पुराना शहर में 5 घंटे की बिजली कटौती से बेहाल हुए उपभोक्ता

अमृत विचार, बरेली। गर्मी में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को पुराना शहर में 5 घंटे बिजली कटौती की गई। इसके अलावा रामगंगा नगर में बंच केबिल और सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी में ट्रांसफार्मर बदलने के चलते बिजली नहीं आई। इसके अलावा सिविल लाइंस इलाके में ट्रिपिंग की समस्या से …
अमृत विचार, बरेली। गर्मी में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। मंगलवार को पुराना शहर में 5 घंटे बिजली कटौती की गई। इसके अलावा रामगंगा नगर में बंच केबिल और सुभाषनगर की बीडीए कॉलोनी में ट्रांसफार्मर बदलने के चलते बिजली नहीं आई। इसके अलावा सिविल लाइंस इलाके में ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान होते रहे। देहात क्षेत्र में भी बिजली कटौती जारी है।
रामगंगा आवासीय योजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के कुछ उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में बिजली कटौती की शिकायत की। वहां पर बंच केबिल बदलने का काम किया गया था। सुभाषनगर में बीडीए कालोनी का ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। इस ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए करीब दो घंटे का शटडाउन लिया गया। इसके अलावा शहर के पुराने शहर में दोपहर से लेकर शाम तक करीब 5 घंटे की बिजली कटौती की गई। सिविल लाइंस और किला क्षेत्र में उपभोक्ता ट्रिपिंग से परेशान रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: टीयूलिब टावर के सामने बस ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया हंगामा