Norway Chess : विश्वनाथन आनंद और अनीश गिरी की बाजी ड्रॉ, मैग्नस कार्लसन को बढ़त

Norway Chess : विश्वनाथन आनंद और अनीश गिरी की बाजी ड्रॉ, मैग्नस कार्लसन को बढ़त

स्टैवैगनर (नॉर्वे)। भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के ‘क्लासिकल’ वर्ग में नीदरलैंड के अनीश गिरी के खिलाफ छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली। इस परिणाम के बाद आनंद 11.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव पर जीत दर्ज करके छह दौर के …

स्टैवैगनर (नॉर्वे)। भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के ‘क्लासिकल’ वर्ग में नीदरलैंड के अनीश गिरी के खिलाफ छठे दौर की बाजी ड्रॉ खेली। इस परिणाम के बाद आनंद 11.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदयारोव पर जीत दर्ज करके छह दौर के बाद 12.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

आनंद काले मोहरो से खेल रहे थे। इस इंग्लिश वेरिएशन मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने 35 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमति जताई। इसके बाद आर्मगेडन (सडन डेथ टाई ब्रेक) में भी दोनों ने 45 चाल तक संघर्ष करने बाद ड्रॉ खेला। आर्मगेडन के नियमों के अनुसार काले मोहरों से खेलने वाले खिलाड़ी को ड्रॉ होने पर विजेता माना जाता है। पिछले दौर में कार्लसन को हराने वाले 52 वर्षीय आनंद अगले दौर में तैमूर राद्जाबोव से भिड़ेंगे।

मैग्नस कार्लसन और मामेदयारोव को छोड़कर इस दौर की अन्य सभी बाजियां ड्रॉ पर समाप्त हुई। फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर लाग्रेव ने चीन के हाओ वांग को जबकि वेस्ली सो (अमेरिका) ने नॉर्वे आर्यन तारी को सडन डेथ टाई-ब्रेक में हराया। वेसलिन टोपालोव ने आर्मगेडन में भी राद्जाबोव के साथ बाजी ड्रॉ खेली।

ये भी पढ़ें : IND Vs SA : दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, KKR के दिग्गज की हुई एंट्री

ताजा समाचार

आंतरिक कलह के बीच नेपाल का बैंकिंग क्षेत्र संकट में, जानिए क्या बोले PM केपी शर्मा ओली 
बदायूं: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, क्षेत्रीय कार्यालय भेजने की तैयारी
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, कारों की भिड़ंत में नौ घायल
SBI UPI Payment Failure: SBI का सर्वर हुआ ठप, ग्राहकों के डिजिटल पेमेंट में आई दिक्कत 
कानपुर में DM ने सर्वोदय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण; कर्मचारी, टीचर मिले अनुपस्थित, फटकार लगाते हुए कार्रवाई के दिए निर्देश...
भाषा विवाद पर सीएम योगी ने दिया तीखा जवाब, कहा- UP सीख रहा तमिल, कन्नड़ और बंगाली, तो क्या इससे छोटा हो गया