बहराइच: वारासत में गलत नाम अंकित करने पर लेखपाल निलंबित, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि

अमृत विचार/बहराइच। वरासत में गलत नाम दर्ज करने पर डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। जबकि लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। नानपारा तहसील के ग्राम पाठकपुरवा के खाता संख्या 99 व 102 पर अंकित खातेदार स्वर्गीय खेलावन बेटा छंगा की भूमि की वरासत क्षेत्रीय लेखपाल संजीव कुमार रवि व राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह …
अमृत विचार/बहराइच। वरासत में गलत नाम दर्ज करने पर डीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। जबकि लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। नानपारा तहसील के ग्राम पाठकपुरवा के खाता संख्या 99 व 102 पर अंकित खातेदार स्वर्गीय खेलावन बेटा छंगा की भूमि की वरासत क्षेत्रीय लेखपाल संजीव कुमार रवि व राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह द्वारा मृतक के भाई राममिलन बेटा छंगा के नाम कर दी गयी।
जबकि मृतक की जायज वारिश बेटी लक्ष्मी उर्फ नीता बेटी स्व० खेलावन पत्नी रमेश निषाद थी। प्रकरण संज्ञान में आने पर न्यायालय तहसीलदार नानपारा द्वारा उक्त वरासत को निरस्त कर भूमि की वरासत लक्ष्मी उर्फ नीता बेटी स्वर्गीय खेलावन पत्नी रमेश निषाद के नाम अंकित कर दी गयी।
गलत वरासत दर्ज करने के प्रकरण का संज्ञान लेते हुये जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर लेखपाल संजीव कुमार रवि को निलम्बित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। जबकि राजस्व निरीक्षक सनाउल्लाह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।