मुरादाबाद : नशे में धुत्त युवकों ने बार कर्मी को पीटा, हंगामा

मुरादाबाद : नशे में धुत्त युवकों ने बार कर्मी को पीटा, हंगामा

मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक बार में विवाद हो गया। शराब पीने आए तीन युवकों ने बार का शटर बंद होने पर हंगामा किया। समझाने पर भी युवक नहीं माने और स्टाफ के साथ मारपीट की। सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर मारने से कर्मचारी लहूलुहान हो गया …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक बार में विवाद हो गया। शराब पीने आए तीन युवकों ने बार का शटर बंद होने पर हंगामा किया। समझाने पर भी युवक नहीं माने और स्टाफ के साथ मारपीट की। सड़क किनारे पड़े पत्थर को उठाकर मारने से कर्मचारी लहूलुहान हो गया है। पुलिस हमलावरों को कोतवाली ले गई। जहां दोनों पक्षों में सुलह हो गई।

शुक्रवार की रात करीब 12 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित बार का मुख्य शटर बंद कर दिया गया। इस दौरान लाइनपार के तीन युवक शराब पीकर निकले थे। शटर बंद करने पर तीनों युवक भड़क गए। उन्होंने इसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड से अभद्रता शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो हंगामा हो गया। इस पर बार में नौकरी करने वाला विपिन त्यागी मामले को निपटाने बाहर आया। उसने युवकों को समझाने की कोशिश की। मगर नशे में धुत्त युवकों ने उसकी एक नहीं सुनी।

इतना ही नहीं युवकों ने गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी। विपिन बीच-बचाव कराने लगा तो एक युवक ने सड़क किनारे पड़ा पत्थर उठाकर विपिन के सिर में मार दिया। विपिन के सिर से खून बहता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। बार कर्मचारी नरेश ने बताया कि रात करीब सवा बजे दोनों पक्षों में सुलह हो गई है। आधी रात में स्टेशन रोड पर हंगामा होने पर आसपास के व्यापारी व होटल स्वामी भी मौके पर जुट गए थे। इंस्पेक्टर कोतवाली अजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल फोन हाथ लगते ही खुला बच्चे के बंद दिमाग का ताला