Jawan Teaser Public Reaction: किंग खान का नया अवतार देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, 2023 में बादशाह करेंगे धमाका

Jawan Teaser Public Reaction: किंग खान का नया अवतार देख फैंस के खड़े हुए रोंगटे, 2023 में बादशाह करेंगे धमाका

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानि शागरुख खान फ्लॉप मूवीज की मार झेलने के बाद अब एक बार फिर अपनी तीन बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। किंग खान के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें, एक्टर की दो एक्शन एंटरटेनर 2023 में रिलीज होगी। शाहरुख …

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह किंग खान यानि शागरुख खान फ्लॉप मूवीज की मार झेलने के बाद अब एक बार फिर अपनी तीन बड़ी फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। किंग खान के फैंस के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें, एक्टर की दो एक्शन एंटरटेनर 2023 में रिलीज होगी। शाहरुख की पठान और डंकी के बाद एक और फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है। साउथ के फिल्ममेकर एटली के डायरेक्शन और किंग की वाइफ गौरी खान की ओर से प्रड्यूस की गई फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज हो गया है।

किंग खान फैंस के लिए जवान का टीजर सबसे बड़ा तोहफा है। फिल्म के टीजर ने फैंस के होश उड़ा दिए। किंग खान का स्वैग देखकर सभी दंग रह गए। ऐसा जलवा और स्टाइल आज तक किंग खान की देखने को नहीं मिली थी। टीजर में एक्टर के दमदार लुक ने ही सभी का धांयीन अपनी तरफ खींचा।

टीजर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. टीजर में दिख रहा किंग खान का लुक, उनका स्टाइल, उनका गेटअप सब कुछ फैंस को ए-वन लग रहा है। फैंस टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहे हैं। एक धमाकेदार एंटरटेनमेंट 2 जून 2023 को। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में फिल्म आपके बीच आएगी।

पढ़ें- Samrat Prithviraj Box Office Day 1: बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई अक्षय कुमार की फिल्म, पहले दिन हुई इतनी कमाई