बरेली: एनसीसी कैडेट्स ने निकाली साइकिल रैली

अमृत विचार, बरेली। विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स की ओर से साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वाहिनी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली से पूर्व वाहिनी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित (एसएम) ने सभी …
अमृत विचार, बरेली। विश्व साइकिल दिवस पर शुक्रवार को 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स की ओर से साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। वाहिनी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। रैली से पूर्व वाहिनी के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित (एसएम) ने सभी कैडेटों को विश्व साइकिल दिवस के साथ-साथ समाज सेवा एवं सामुदायिक विकास के बारे में विस्तार से बताया। साइकिल रैली बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से प्रारंभ हुई।
रैली में बरेली कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज एवं तिलक इंटर कॉलेज के कुल 75 कैडेट्स ने भाग लिया। साइकिल रैली के दौरान सूबेदार मेजर आनंद सिंह, लेफ्टिनेंट मुशाहिद रजा, यातायात निरीक्षक आरपी सिंह,अपिल कुमार त्यागी, सूबेदार सुनील छेत्री, हवलदार सुभाष यादव एवं हवलदार अरुण यादव आदि रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: संतोष गंगवार, धर्मेंद्र कश्यप ने गिनाए अपने-अपने लोकसभा में जनहित में कराए गए कार्य