स्मार्ट बन रहा है युवा, डिजिटल बन रहा है प्रदेश : सुरेश खन्ना

लखनऊ। प्रदेश सरकार के संसदीय व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने माइक्रो ब्लॉगिंग एप कू पर किए गए पोस्ट में सरकार की उपलब्धियों से होने वाले लाभ को आम जनमानस के लिए हितकारी बताकर स्लोगन लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्मार्ट बन रहा है युवा, डिजिटल बन रहा है प्रदेश। वित्तमंत्री के पोस्ट …
लखनऊ। प्रदेश सरकार के संसदीय व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने माइक्रो ब्लॉगिंग एप कू पर किए गए पोस्ट में सरकार की उपलब्धियों से होने वाले लाभ को आम जनमानस के लिए हितकारी बताकर स्लोगन लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्मार्ट बन रहा है युवा, डिजिटल बन रहा है प्रदेश।
वित्तमंत्री के पोस्ट में सर्वप्रथम तेलंगाना की स्थापना पर तेलंगाना वासियों को हार्दिक बधाई दी गई है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्रियां प्राप्त एक करोड़ छात्रों को स्मार्टफोन व टेबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला प्रदेश के विकास में युवाओं के योगदान को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा।
इससे पहले भी 12 लाख 50 हजार छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन दिए गए हैं। यह सिर्फ भाजपा की डबल इंजन सरकार में ही संभव था। आज जनता पूरे देश में भाजपा के साथ खड़ी है लगातार हमारी सरकारें प्रदेशों में बनती जा रही हैं। जनहित के लिए भाजपा हमेशा प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।
यह भी पढ़ें:-पुलिस विभाग के खाली पद भरे जाएंगे : सुरेश खन्ना