अयोध्या: सरकारी भूमि से शीशम के पेड़ काट ठेकेदारों ने किया पार, मामले को रफा-दफा करने में जुटे वनकर्मी

अयोध्या: सरकारी भूमि से शीशम के पेड़ काट ठेकेदारों ने किया पार, मामले को रफा-दफा करने में जुटे वनकर्मी

मिल्कीपुर/अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह व देवरा कटरा गांव की सीमा पर स्थित प्रतिबंधित प्रजाति के 4 शीशम के विशालकाय पेड़ों को ठेकेदार द्वारा कुमारगंज रेंज के बीट प्रभारी वन कर्मी की मिलीभगत से बिना किसी परमिट व अनुमति के काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। बीते 1/2 …

मिल्कीपुर/अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह व देवरा कटरा गांव की सीमा पर स्थित प्रतिबंधित प्रजाति के 4 शीशम के विशालकाय पेड़ों को ठेकेदार द्वारा कुमारगंज रेंज के बीट प्रभारी वन कर्मी की मिलीभगत से बिना किसी परमिट व अनुमति के काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बीते 1/2 जून की देर शाम अवैध तरीके से जंगल स्थित शीशम के पेड़ों को काटे जाने की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी पीआरबी पुलिस समेत वन विभाग को दी। जब तक 112 पुलिस टीम व वन विभाग की टीम वहां पहुंचती तब तक लकड़ी ठेकेदार ने काटी गई आधी लकड़ी को ठिकाने लगा दिया। बीट प्रभारी मौके पर पहुंचे और वह काफी रात होने का बहाना बताते हुए विभागीय उच्चाधिकारियों को सही जानकारी भी नहीं दे सके।

मामला गरमाता देख घटना की सुबह ही बीट प्रभारी लोकेश शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने कटी पड़ी लकड़ियों की नाप कराते हुए अपनी गर्दन नपने से बचाने के चक्कर में कार्रवाई करने का मन बनाया तो मामला जाकर 2 राजस्व गांवों की सीमा विवाद में अटक गया, जिसके चलते अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन से शीशम के पेड़ों को काटा गया है, वह श्मशान के खाते की आरक्षित भूमि बताई जा रही है।

बीट प्रभारी लोकेश शर्मा का कहना है कि दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय लेखपाल को बुलाया गया है। किस राजस्व गांव में पेड़ स्थित थे, जानकारी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें सरकारी पेड़ों के अवैध कटान में राजू ठेकेदार का नाम प्रकाश में आया है।

यह भी पढ़ें:-बस्ती: सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज