पंतनगर: विश्वविद्यालय का कर्मचारी पत्नी समेत हुआ लापता

पंतनगर: विश्वविद्यालय का कर्मचारी पत्नी समेत हुआ लापता

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी सहित पिछले एक महीने से लापता चल रहा है। एक महीने से ड्यूटी पर नहीं आने पर विभाग ने उसके परिजनों को पता लगाकर उनको सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदा कर्मचारी व उसकी पत्नी …

पंतनगर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी अपनी पत्नी सहित पिछले एक महीने से लापता चल रहा है। एक महीने से ड्यूटी पर नहीं आने पर विभाग ने उसके परिजनों को पता लगाकर उनको सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदा कर्मचारी व उसकी पत्नी का फोटो आसपास के थाने व चौकियों में भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों को चार दिन पहले हल्द्वानी में देखा गया था। साथ ही दोनों मानसिक रूप से कमजोर भी बताए जा रहे है।

पंतनगर विश्वविद्यालय की कालोनी में रहने वाले बसंत बल्लभ जोशी विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग में कार्यरत है। 29 अप्रैल से वह लगातार ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। विभाग द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि वह अपनी पत्नी सहित घर से लापता है। लापता होने की सूचना पर कर्मचारी के साले ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की फोटो आसपास के थानों व चौकियों में भेजकर सूचना देने की अपील की। वहीं दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल की गई है। पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि दोनों मानसिक रूप से कमजोर है और पिछले एक महीने से लापता है। दोनो के आखिरी बार चार दिन पहले हल्द्वानी में देखा गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।