PM Modi Met Nikhat Zareen : विजेता मुक्केबाज बेटियों को पीएम मोदी ने इस अंदाज में दिया ऑटोग्राफ, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की नई वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर निकहत जरीन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने निकहत की साथी मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विजेता मुक्केबाज बेटियों की हौसला अफजाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों महिला मुक्केबाजों का …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत की नई वर्ल्ड चैम्पियन महिला बॉक्सर निकहत जरीन से मुलाकात की। पीएम मोदी ने निकहत की साथी मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से भी मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विजेता मुक्केबाज बेटियों की हौसला अफजाई की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों महिला मुक्केबाजों का स्वागत किया। इस दौरान चारों की घंटों बातचीत हुई। तीनों महिला मुक्केबाजों के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हंसी-मजाक भी हुई।
मोदी ने कहा, ‘मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मिलकर खुशी हुई जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को गौरवान्वित किया। हमने उनके जीवन की यात्रा पर काफी अच्छी बातचीत की जिसमें खेल के प्रति जुनून और इसके इतर जिंदगी के बारे में बातें शामिल थीं। भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं।
निकहत जरीन ने इस्तांबुल में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। मुलाकात के दौरान निकहत ने पीएम को अपना स्वर्ण पदक दिखाया और सेल्फी भी ली।
गोल्ड मेडलिस्ट निकहत जरीन को पीएम मोदी से टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिए।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता परवीन हुड्डा और मनीषा मौन ने भी अपनी टी-शर्ट पर पीएम मोदी के सिग्नेचर लिए।
पीएम मोदी ने महिला मुक्केबाजों को बॉक्सिंग ग्लव्ज गिफ्ट किए।
निकहत ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद उनके साथ ली फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात। धन्यवाद सर।
मनीषा ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात। आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया।
ये भी पढ़ें : हीरिए सेहरा बांध के मैं तो आया रे… गाने पर हुई दीपक चाहर की एंट्री, पिंक लहंगे में सजी दुल्हनिया, देखिए खूबसूरत तस्वीरें