गोरखपुर: वृक्षगंगा अभियान के तहत गायत्री परिवार ने किया पौधरोपण

गोरखपुर/अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत पी ए सी कैम्प उपडाकघर के पोस्ट मास्टर आशुतोष जायसवाल एवं गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने पूर्व प्रवर अधीक्षक राधेश्याम जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर उपडाकघर परिसर में गुलमोहर टिकोमा कचनार आँवला एवं बेल के पौधों का …
गोरखपुर/अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत पी ए सी कैम्प उपडाकघर के पोस्ट मास्टर आशुतोष जायसवाल एवं गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने पूर्व प्रवर अधीक्षक राधेश्याम जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर उपडाकघर परिसर में गुलमोहर टिकोमा कचनार आँवला एवं बेल के पौधों का रोपण किया गया। उपडाकपाल आशुतोष जायसवाल ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा पर्यावरण संतुलन हेतु पौधरोपण अभियान में 51 औषधीय पौधा अपने पिता एवं पूर्व प्रवर अधीक्षक राधेश्याम जायसवाल के जन्मदिवस पर अनुदान में दिया गया। मुख्य ट्रस्टी दीना नाथ सिंह ने उपडाकपाल पी ए सी कैम्प के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
पौधा रोपण कार्यक्रम में डाक सहायक विनय कुमार मूलचंद शर्मा मुकेश कुमार सुमित्रा देवी आशुतोष उपाध्याय माया पति मिश्र राज कौशिक मीडिया संचालक युवा प्रकोष्ठ रणजीत बहादुर सिंह एवं राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।