उन्नाव: गंगा पुल की रेलिंग तोड़ रेत में गिरा ट्रैक्टर, किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अमृत विचार/उन्नाव। स्थानीय बिल्हौर मार्ग पर एक किसान मंडी से तरबूज बेचकर घर लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेती में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर …

अमृत विचार/उन्नाव। स्थानीय बिल्हौर मार्ग पर एक किसान मंडी से तरबूज बेचकर घर लौट रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेती में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घंटों बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जनपद कानपुर के मकनपुर क्षेत्र स्थित गांव गुरधरा निवासी किसान अनिल (40) बेटा मथुरा प्रसाद अपने खेत से तरबूज लादकर बांगरमऊ मंडी बेचने आया था। फसल बिक्री के बाद वह खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घर लौट रहा था, तभी बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे गंगा नदी का नानामऊ पुल पार करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ बीच गंगा रेती में जा गिरा। हादसे में ट्रैक्टर के चारों पहिया ऊपर हो गए तथा ऊपरी हिस्सा बालू में धंस गया।

जिससे सीट पर बैठा चालक भी बुरी तरह से नीचे दब गया और मौके पर ही तड़पकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पहुँची पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर शव को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक की करीब 18 साल पूर्व शादी हुई थी। उसकी मौत पर उसकी 16 साल बेटी मुस्कान व 14 साल बेटा मयंक व पत्नी बबीता रो रोकर बेहाल हैं।

पढ़ें-अयोध्या: नलकूप स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आने से किसान की मौत

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिया बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार