पीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, ईंट-पत्थर से दो कारें क्षतिग्रस्त

पीलीभीत: पाइप लाइन में ब्लास्ट, ईंट-पत्थर से दो कारें क्षतिग्रस्त

पीलीभीत, अमृत विचार। घरेलू गैस की पाइप लाइन को लेकर एक हादसा हो गया। पाइप लाइन में ब्लास्ट होने के बाद अचानक ईंट-पत्थर उछले और कारों के शीशे पर जा लगे, जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आरोप है कि काम करा रहे इंजीनियर्स से जब इसकी शिकायत की गई, तो वह अभद्रता पर उतारू …

पीलीभीत, अमृत विचार। घरेलू गैस की पाइप लाइन को लेकर एक हादसा हो गया। पाइप लाइन में ब्लास्ट होने के बाद अचानक ईंट-पत्थर उछले और कारों के शीशे पर जा लगे, जिससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। आरोप है कि काम करा रहे इंजीनियर्स से जब इसकी शिकायत की गई, तो वह अभद्रता पर उतारू हो गए। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।

शहर में पिछले कई दिनों से घरेलू गैस की पाइप लाइन बिछाई जा रही है। उपभोक्ताओं तक सस्ती घरेलू गैस पहुंचाने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अधिकांश इलाकों में पाइप लाइन का काम पूरा भी कर लिया गया है। जिसके बाद इसकी टेस्टिंग कराई जा रही थी। इस बीच नकटादाना चौराहा के पास अचानक पाइप लाइन से ईंट-पत्थर निकले और हाईवे से गुजर रही कारों पर लगे। जिसमें दो कारों के शीशे टूट गए। कुछ राहगीरों को पत्थर लगने से चोट भी आई।

इसकी शिकायत जब एक राहगीर ने काम करा रहे इंजीनियर से की तो आरोप है कि वह मामला शांत करने के बजाय उल्टा झगड़े पर उतारू हो गए। राहगीर से अभद्रता शुरू कर दी गई। जिससे हंगामा होने लगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले की जानकारी मौजूद लोगों और क्षतिग्रस्त कार के मालिकों से की गई। जिसके बाद मामला शांत कराया जा सका। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई के लिए तहरीर मांगी, लेकिन देर शाम तक किसी ने तहरीर नहीं दी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: चर्चित पंचायत सचिव ढाई साल से कर रहा था युवती का रेप

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: रमुआपुर में चूल्हे पर रखी कढ़ाई में भड़की आग, सात घर जलकर राख
पहलगाम हमले में मारे गए शुभम के पिता से मुख्यमंत्री योगी ने की बात, दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
UPSC में सफल हुए अभ्यर्थियों का क्या होगा?  कहां दी जाएगी उनको ट्रेनिंग, पहली पोस्टिंग जानिए सबकुछ  
लखनऊः कृष्णानगर में भीषण अग्निकांड, 250 झोपड़ियां जलकर राख, देखें Video
लखनऊः पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में जगह-जगह हुआ प्रदर्शन, प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित 
Kanpur: मोबाइल की ब्लू लाइट से हो रही मैक्यूलर डिजनरेशन; GSVM के डॉक्टरों का दावा- ढूंढ निकाला आंखों की अभी तक लाइलाज बीमारी का इलाज