हल्द्वानी: दो विभागों में पीजी सीटों के नवीनीकरण के लिये ऑनलाइन निरीक्षण

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी और नेत्र रोग विभाग में पीजी सीटों के नवीनीकरण व स्थायीकरण के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू वाराणसी के नेत्र रोग विभाग के निरीक्षक डॉ. वीपी सिंह और कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल की पैथोलॉजी विभाग …
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी और नेत्र रोग विभाग में पीजी सीटों के नवीनीकरण व स्थायीकरण के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू वाराणसी के नेत्र रोग विभाग के निरीक्षक डॉ. वीपी सिंह और कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल की पैथोलॉजी विभाग की डॉ. हेमलता ठाकुरदास कामरा ने निरीक्षण में भाग लिया।
निरीक्षकों ने निरीक्षण में पैथोलॉजी व नेत्र रोग विभाग की व्यवस्थाओं से संबंधित मानकों को जांचा-परखा। वहीं, संकाय सदस्यों के प्रमाण पत्रों की जांच की और साथ ही उनसे ऑनलाइन बात की। आजकल पैथोलॉजी व नेत्र रोग विभाग में वार्षिक परीक्षाएं भी हो रही हैं। मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी व नेत्र रोग विभाग में पीजी की तीन-तीन सीटें संचालित हो रही हैं। जिसको प्रत्येक तीन सालों में नवीनीकरण व स्थायीकरण के लिए एनएमसी द्वारा निरीक्षण किया जाता है।
एनएमसी निरीक्षकों ने ऑपरेशन थियेटर, वार्ड, विभागीय पुस्तकालय, केन्द्रीय पुस्तकालय, टीचिंग कक्षों, संकाय सदस्यों के बैठने के कक्षों, सेमिनार कक्ष, डेमेस्ट्रोशन आदि के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने कहा कि एनएमसी की हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में नेत्र सर्जन विशेषज्ञ व एमडी पैथोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। इस दौरान नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. जीएस तितियाल, डॉ. नितिन मेहरोत्रा व पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. हरिशंकर पांडे, डॉ. प्रभात पंत, डॉ. सुचित्रा पंत, डॉ. भाग्य श्री आदि थे।