मेरठ: भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को Z प्लस सुरक्षा देने को लेकर की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मेरठ/अमृत विचार। मेरठ में धरना देकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को Z प्लस सुरक्षा देने को लेकर मांग की हैं। राकेश टिकैत पर कर्नाटक में स्याही से हुए हमले पर भाकियू गुस्से में है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा- अगर टिकैत को Z प्लस सुरक्षा नहीं मिली तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। …
मेरठ/अमृत विचार। मेरठ में धरना देकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकैत को Z प्लस सुरक्षा देने को लेकर मांग की हैं। राकेश टिकैत पर कर्नाटक में स्याही से हुए हमले पर भाकियू गुस्से में है। भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा- अगर टिकैत को Z प्लस सुरक्षा नहीं मिली तो किसान सड़कों पर उतरेंगे। सभी का सड़कों पर निकलने पर रोक लगा देंगे।
बतादें कि भाकियू कार्यकर्ता विनोद जिटौली का कहना है कि अगर हमारे नेता राकेश टिकैत को न्याय नहीं मिला, सरकार ने उन्हें सुरक्षा नहीं दी, तो किसान अपनी पर उतर आएगा। जो दुर्व्यवहार राकेश टिकैत के साथ कराया गया है, यह सरकार द्वारा प्रायोजित था। किसान जिस दिन अपनी पर आएगा, उस दिन सरकार के कारिंदों का सड़कों पर निकलना मुशकिल कर देंगे। अफसरों-नेताओं का करेंगे इलाज। कहा- सड़क हमारे खेत में हैं, हम कुछ भी कर सकते हैं। हमारे किसान नेताओं के साथ अगर ऐसा होगा, तो हमारे सब्र का बांध टूट जाएगा।
किसानों के साथ हो रहा अत्याचार
जानकारी देदें कि धरने पर बैठे किसानों ने कहा- 13 महीने तक किसान सड़क पर बैठे रहे, तब पीएम को पता चला कि कानून वापस लेना है। सरकार का ध्यान उस पर नहीं हैं। किसान के साथ सरकार अत्याचार कर रही है। युवा जिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत के अनुराग चौधरी ने कहा- राकेश टिकैत को Z प्लस सुरक्षा दी जाए, इसके लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया है। राकेश टिकैत पर कर्नाटक में स्याही से हुए हमला ये घटना सरकार की किसान विरोधी तुच्छ मानसिकता को दिखाती है।