बहराइच: बड़े मंगल पर हुई पूजा, प्रसाद वितरण के लिए लगा शिविर

अमृत विचार/बहराइच। जेठ के तीसरे बड़े मंगलवार पर पूजा अर्चना हुई। जगह जगह पंडाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। भगवान हनुमान के भजन भी चल रहे थे। जिले में जेठ माह के तीसरे मंगलवार पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोग मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिरों में पूजा के बाद भंडारे का …
अमृत विचार/बहराइच। जेठ के तीसरे बड़े मंगलवार पर पूजा अर्चना हुई। जगह जगह पंडाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। भगवान हनुमान के भजन भी चल रहे थे। जिले में जेठ माह के तीसरे मंगलवार पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लोग मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिरों में पूजा के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।
शहर के पानी टंकी पर युवाओं की ओर से प्रसाद वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ। आने जाने वाले लोगों को भंडारे का प्रसाद दिया गया। अस्पताल चौराहा स्थित मंदिर, केडीसी तिराहा, जरवल, जरवल रोड, मिहीपुरवा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, कैसरगंज, देवलखा, हुजूरपुर में भी भंडारा आयोजित हुआ।
रिसिया में तीसरे बडे मंगलवार को इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित हनुमान दुर्गा मंदिर पर पूजां अर्चना करनें वाले श्रद्धालु भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। मंदिर समिति के सदस्यो ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर राम किशुन अग्रवाल, सोनू गर्ग, शशाक यञसैनी, अतुल शर्मा, शैकी वत्सल, सरोज शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
पढ़ें-बाराबंकी: मंदिरों में धूमधाम से मनाई जा रही हनुमान जयंती, प्रसाद वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन