बहराइच: खुटेहना में कई दिनों से तेंदुआ दे रहा दस्तक, भगाने के लिए कांबिंग में लगी जयमाला और चंपाकली

बहराइच: खुटेहना में कई दिनों से तेंदुआ दे रहा दस्तक, भगाने के लिए कांबिंग में लगी जयमाला और चंपाकली

बहराइच। धर्मापुर रेंज के खुटेहना में कई दिनों से तेंदुआ दस्तक दे रहा है। जिस पर डीएफओ के निर्देश पर तेंदुए को गांव से भगाने के लिए राजकीय हाथी जयमाला और चंपाकली द्वारा क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के खुटेहना गांव में बीते दो दिनों से तेंदुआ …

बहराइच। धर्मापुर रेंज के खुटेहना में कई दिनों से तेंदुआ दस्तक दे रहा है। जिस पर डीएफओ के निर्देश पर तेंदुए को गांव से भगाने के लिए राजकीय हाथी जयमाला और चंपाकली द्वारा क्षेत्र में कांबिंग की जा रही है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज के खुटेहना गांव में बीते दो दिनों से तेंदुआ पालतू कुत्तों को निवाला बना रहा था। इससे ग्रामीण काफी परेशान थे। सूचना क्षेत्रीय वन कर्मियों ने डीएफओ को दी। डीएफओ ने राजकीय हाथी जयमाला और चंपाकली को गांव में कांबिंग के लिए भेजा। वन विभाग के

स्टाफ रवींद्र यादव, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी रामदास श्रीवस्तव, वन दरोगा  महावत मोहर्रम अली एवम उनके सहयोगी उनके चारा कटर इरशाद, विनोद व अजय सिंह, मिथुन कुमार, फॉरेस गार्ड धनंजय कुमार, झब्बर यादव वाचर मदन मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार और सुरेश कुमार हथिनी के साथ कांबिंग में लगे हुए हैं।

डीएफओ ने बताया कि इससे पहले दो वर्ष पूर्व तेंदुए ने गांव में दस्तक दी थी। हाथी के कांबिंग से तेंदुआ जंगल में चला गया था। अब पुनः आया है। जिसके लिए कांबिंग शुरू कराई गई है।

पढ़ें- बाराबंकी: दरियाबाद क्षेत्र के खजुरी गांव में तालाब पर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत