बरेली में बड़ा हादसा : डीसीएम में घुसी एंबुलेंस, चालक समेत सात लोगों की मौत
बरेली, अमृत विचार। मरीज को दिल्ली लेकर जा रही एंबुलेंस मंगलवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी के संखा पुल के पास डीसीएम में घुस गई। इससे एंबुलेंस चालक भोजीपुरा के रामपुरा निवासी मेहंदी हसन समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन अन्य पुरुष भी शामिल हैं । बताया …
बरेली, अमृत विचार। मरीज को दिल्ली लेकर जा रही एंबुलेंस मंगलवार सुबह फतेहगंज पश्चिमी के संखा पुल के पास डीसीएम में घुस गई। इससे एंबुलेंस चालक भोजीपुरा के रामपुरा निवासी मेहंदी हसन समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं और तीन अन्य पुरुष भी शामिल हैं ।
बताया जाता है यह लोग पीलीभीत में रहते हैं । राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में इनका मरीज भर्ती था । सुबह परिवार उसे इलाज के लिए दिल्ली ले जा रहा था। पुलिस आधार कार्ड के हिसाब से मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हादसे में दो महिला समेत 7 लोगों की मौत हुई है। चालक के परिजनों से संपर्क हो गया है। पुलिस अन्य मृतकों के परिजनों से संपर्क का प्रयास कर रही है।