Gyanvapi Masjid Case: आज कोर्ट में होगी सुनवाई, सर्वे रिपोर्ट को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

वाराणसी। आज जिला जज की अदालत में इस बात पर बहस होनी है कि ज्ञानवापी में वुजूखाना है या शिवलिंग। दोपहर 2 बजे कोर्ट की कार्रवाई शुरू होगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस पूरे मामले को खारिज करने की दलीलें रखी जाएंगी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ज्ञानवापी परिसर की सर्वे …
वाराणसी। आज जिला जज की अदालत में इस बात पर बहस होनी है कि ज्ञानवापी में वुजूखाना है या शिवलिंग। दोपहर 2 बजे कोर्ट की कार्रवाई शुरू होगी। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से इस पूरे मामले को खारिज करने की दलीलें रखी जाएंगी।
जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश ज्ञानवापी परिसर की सर्वे और वीडियोग्राफी को लेकर अहम आदेश सुना सकते हैं। कमीशन की कार्यवाही से जुड़े फ़ोटो और वीडियो अब सभी पक्षकार को दिए जाएंगे।
जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने कमीशन की रिपोर्ट की सर्टिफाइड कॉपी जिसमे वीडियो और फ़ोटो भी है आज सभी पक्षकारों को सौंप दिए जाएंगे। जिला जज ने कमीशन की रिपोर्ट पर एक हफ्ते के अंदर आपत्ति दाखिल करने का आदेश दिया था।
माना जा रहा है कि आज सुनवाई के बाद जिला जज की अदालत दोनों पक्षों को उस वीडियोग्राफी की कॉपी दे सकता है, जो पिछले दिनों कमीशन कार्यवाही के दौरान ज्ञानवापी में हुई थी।
पढ़ें- अयोध्या: ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर चलाई गई आरी, आरोपी के दोनों हाथ काटे जाएं- विनय कटियार