रुद्रपुर: समीक्षा बैठक में बोले शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल- एक हफ्ते में टोल फ्री नंबर जारी करे प्राधिकरण

रुद्रपुर, अमृत विचार। विकास प्राधिकरण में काम अटके होने पर लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिये अब प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर जारी होगा। अब यदि कोई दिक्कत होगी तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। रविवार को समीक्षा बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इसको लेकर सख्ती दिखाते …
रुद्रपुर, अमृत विचार। विकास प्राधिकरण में काम अटके होने पर लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिये अब प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर जारी होगा। अब यदि कोई दिक्कत होगी तो इस नंबर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है। रविवार को समीक्षा बैठक में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इसको लेकर सख्ती दिखाते हुये कहा कि एक सप्ताह के अंदर टोल फ्री नंबर जारी हो जाये।
जिला विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुये शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण का मकसद लोगों की समस्याओं को बढ़ाना नहीं है। जिला विकास प्राधिकरण को जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसके लिए कार्यप्रणाली में बदलाव की सोच को विकसित करना होगा। आमजन को यहां पर भटकना न पड़े। साथ ही नियोजित विकास को भी बढ़ावा मिले। अवैध निर्माण पर लगाम लगाने हेतु कार्रवाई की जाये।
उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जिला विकास प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर जारी किया जाये। इस पर जनता से शिकायतों के साथ ही सुझाव भी मांगें जायें। अग्रवाल ने कहा कि आवासीय और व्यवसायिक श्रेणी में निर्धारित अवधि के भीतर नक्शा पास किया जाए। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध निर्माण कार्यों पर चालान की कार्रवाई और सुनवाई समय पर की जाए।
बैठक में जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल, सचिव एमएस नबियाल, अधिशासी अभियंता विजय कुमार माथुर, सहायक अभियंता रमेश चंद्र जोशी, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष सिंह मौजूद रहे।
अवैध निर्माण पर अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित हो
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अवैध निर्माण पर अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जाए। अवैध निर्माण में यदि प्राधिकरण के किसी अधिकारी व कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।