कानपुर : कोतवाली में सिपाही ने महिला कांस्टेबल के साथ की अश्लील हरकत, सस्पेंड

कानपुर : कोतवाली में सिपाही ने महिला कांस्टेबल के साथ की अश्लील हरकत, सस्पेंड

कानपुर। कोतवाली के मुंशी ने साथ काम करने वाली महिला सिपाही का हाथ पकड़कर अपनी ओर तीन बार खींचने प्रयास किया। मामले का वीडीओ वायरल होने पर डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपी मुंशी को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच विशाखा कमेटी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। …

कानपुर। कोतवाली के मुंशी ने साथ काम करने वाली महिला सिपाही का हाथ पकड़कर अपनी ओर तीन बार खींचने प्रयास किया। मामले का वीडीओ वायरल होने पर डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने आरोपी मुंशी को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच विशाखा कमेटी को सौंप दी गई है। रिपोर्ट आने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि अभी तक महिला सिपाही ने न तो बयान दर्ज कराया है और न तहरीर दी है। कांस्टेबल करन सिंह कोतवाली थाने में डाक मुंशी के पद पर तैनात है। वायरल वीडियो में वह जिस महिला सिपाही से अभद्रता करता दिख रहा है, उसका ट्रांसफर चार महीने पहले दूसरी जगह हो चुका है।

फुटेज भी चार महीने पहले का बताया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि आपसी रंजिश या विरोध के चलते थाने के किस स्टाफ ने सीसीटीवी फुटेज वायरल की है। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि ऑफिस के अंदर अश्लीलता करने के चलते सिपाही को सस्पेंड किया गया है। महिला कांस्टेबल का भी बयान दर्ज कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। यदि दोनों की सहमति रही होगी तो दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-प्रयागराज: महिला सिपाही को आवास पर बुलाकर दरोगा ने की अश्लील हरकत, गिरफ्तार