लखनऊ: टीले वाली मस्जिद पर उमड़ी नमाजियों की भीड़, हिंदू महासभा ने उठाई यह मांग

लखनऊ। राजधानी की बहुचर्चित टीले वाली मस्जिद में शुक्रवार को नजारा कुछ बदला हुआ था। दरअसल, इस मस्जिद को लेकर बीते कुछ दिनों से हिंदू महासभा यह मांग कर रही है कि यहां का सर्वे करवाकर इसे लक्ष्मण टीला घोषित किया जाए। इसके पीछे उनका दावा है कि यह जगह लक्ष्मण जी के नाम थी। …
लखनऊ। राजधानी की बहुचर्चित टीले वाली मस्जिद में शुक्रवार को नजारा कुछ बदला हुआ था। दरअसल, इस मस्जिद को लेकर बीते कुछ दिनों से हिंदू महासभा यह मांग कर रही है कि यहां का सर्वे करवाकर इसे लक्ष्मण टीला घोषित किया जाए।
इसके पीछे उनका दावा है कि यह जगह लक्ष्मण जी के नाम थी। इसी के बाद आज मस्जिद कमेटी की ओर से जुमे की नमाज में ज्यादा संख्या में लोगों से आने की अपील की गई थी। ऐसे में शुक्रवार को ज्यादा संख्या में नमाजी वहां पहुंचे।
पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अजमेर शरीफ पर दावा, प्रताप सेना बोली- दरगाह एक शिव मंदिर था