नैनीताल: राज्यपाल ने कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी की नियुक्ति से संबंधित प्रत्यावेदनों को किया खारिज

नैनीताल: राज्यपाल ने कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी की नियुक्ति से संबंधित प्रत्यावेदनों को किया खारिज

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी को बड़ी रहात मिली है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बुधवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान की ओर से प्रेषित सभी प्रत्यावेदनों को खारिज कर दिया है।  दीक्षा समारोह से ठीक पहले …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी को बड़ी रहात मिली है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने बुधवार को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान की ओर से प्रेषित सभी प्रत्यावेदनों को खारिज कर दिया है।  दीक्षा समारोह से ठीक पहले आये इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर नजर आ रही है।

आपको बता दें कि राज्य आंदोलनकारी और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देहरादून निवासी रविंद्र जुगरान ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति को प्रेषित प्रत्यावेदनों में कुविवि के कुलपति प्रो. जोशी की योग्यता एवं अनुभव पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए राज्यपाल से कुलपति की नियुक्ति खाारिज करने की मांग की थी। जांच के बाद राज्यपाल ने प्रो. जोशी की नियुक्ति के विरुद्ध सभी प्रत्यावेदनों को निराधार पाते हुए खारिज कर दिया।

जुगरान ने उच्च न्यायालय नैनीताल में भी जनहित याचिका दायर कर कुलपति जोशी की नियुक्ति को चुनौती दी थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने यह कहते हुए याचिका निस्तारित कर दी थी कि याचिकाकर्ता का प्रत्यावेदन कुलाधिपति के पास लंबित है।