हरदोई: बंदरों के हमलें में दुबई से लौटे प्रवासी की मौत

हरदोई। मकान की छत पर पहुंचे दुबई से लौटे प्रवासी की बंदर के हमलें में नीचे गिर कर मौत हो गई। मल्लावां कस्बे के धर्मशाला इलाके में गुरुवार की सुबह हुए इस हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताते है …
हरदोई। मकान की छत पर पहुंचे दुबई से लौटे प्रवासी की बंदर के हमलें में नीचे गिर कर मौत हो गई। मल्लावां कस्बे के धर्मशाला इलाके में गुरुवार की सुबह हुए इस हादसे से हड़कंप मचा हुआ है। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताते है कि मल्लावां कोतवाली के तेजीपुर निवासी 53 वर्षीय गोकरन कनौजिया पुत्र बनवारी लाल कई सालों से मल्लावां कस्बे के धर्मशाला नगर पालिका परिषद रोड पर रहता था। गोकरन दुबई में ड्राई क्लीनर्स की दुकान करता है। उसका बेटा रवि भी दुबई में है। 22 अप्रैल को वह दुबई से लौटा था। गुरुवार की सुबह गोकरन किसी घरेलू काम से मकान की छत पर गया,इसी बीच वहां बैठे बंदर ने अचानक हमला कर दिया।
बंदर के हमलें से बचने के भागा गोकरन लड़खड़ाते हुए छत से नीचे गिर पड़ा। उसके सिर में गहरी चोंट पहुंची। हादसे से मचा शोर सुनकर पड़ोसी सुबोध वर्मा पहुंचा, वहीं गोकरन को ज़ख़्मी हालत में उठा कर उसे सीएचसी ले गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।
पढ़ें-अयोध्या: नलकूप स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आने से किसान की मौत