बरेली: इको और यूथ क्लब के जरिए स्कूलों में हाेंगी रचनात्मक गतिविधियां

अमृत विचार, बरेली। निजी स्कूलों में शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियां भी सिखाई जा रहीं हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलता है। इसको देखते हुए अब सरकारी स्कूलों में यूथ व इको क्लब के माध्यम से रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। यूथ क्लब व इको क्लब के गठन और कार्यों पर नजर रखने …
अमृत विचार, बरेली। निजी स्कूलों में शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियां भी सिखाई जा रहीं हैं। इसका सकारात्मक परिणाम भी मिलता है। इसको देखते हुए अब सरकारी स्कूलों में यूथ व इको क्लब के माध्यम से रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
यूथ क्लब व इको क्लब के गठन और कार्यों पर नजर रखने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों को रिपोर्ट भी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए यह पहल की जा रही है।
ऐसे काम करेगा यूथ क्लब
यूथ क्लब का काम स्कूल के संसाधन जिनका इस्तेमाल कम है, उनको पूरी तरह से उपयोग में लाना है। जैसे लाइब्रेरी, प्ले ग्राउंड, खेल उपकरण, आर्ट रूम, स्कूल के सभागार का इस्तेमाल ड्रामा, वाद-विवाद, खेल आदि के लिए करना होगा। इससे बच्चों की प्रतिभा भी निखरेगी और स्कूल के संसाधनों का अच्छी तरह से इस्तेमाल भी होगा।
यह है इको क्लब
केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने स्कूलों में इको क्लब के गठन के आदेश दिए हैं। इसमें स्कूली बच्चे संरक्षण अभियान के संचालक के रूप में काम करेंगे। इको क्लब का गठन कर स्कूल के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और आसपास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 10 लाख