भीमताल: सरकारी स्कूलों की प्रार्थना में गूंजेंगे जनकवि ‘गिर्दा’ का गीत

भीमताल, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में की प्रार्थना में अब गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ के गीत गूजेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं। कहा कि कक्षा एक से पांच तक कुमाऊंनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय। डीएम ने कहा कि जिला योजना संरचना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए …
भीमताल, अमृत विचार। सरकारी स्कूलों में की प्रार्थना में अब गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ के गीत गूजेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये हैं। कहा कि कक्षा एक से पांच तक कुमाऊंनी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय। डीएम ने कहा कि जिला योजना संरचना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए जिला योजना संरचना को विशेष महत्ता दी जानी चाहिए।

सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक में डीएम गर्ब्याल ने कहा कि जिला योजना का प्लान बनाते समय क्षेत्र, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, किस वस्तु के उत्पादन के लिए मुफीद वातावरण को ध्यान में रखते हुए बनाना चाहिए। किसानों, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए उद्यान, कृषि, पशु पालन व डेयरी से जुड़ीं योजना पर फोकस करने की जरूरत है।
डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि नैनीताल जनपद के सभी स्कूलों में प्रार्थना स्थल पर गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ गीत लागू किया जाए और कक्षा एक से पांच तक कुमाऊंनी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। बच्चों को सभी भाषाओं का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। स्कूलों में लैब निर्माण के लिए जिला योजना में प्रस्ताव दें। स्कूलों में फर्नीचर मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाए।
उन्होंने कृषि, पशुपालन, उद्यान अधिकारियों को कृषि, डेयरी, बागवानी, पशुपालन के क्षेत्र के अनुसार योजना बनाई जाए ताकि लोगों को स्वरोजगार से जुड़ने में मदद मिले। उद्यान अधिकारी को कीवी के अधिकाधिक पौधे रोपने के लिए कहा। उद्यान, पर्यटन, कृषि विभागों को जिले में अलग-अलग स्थानों पर न्यूटी गार्डन बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही मड़ुवा, झिंगोरा के उत्पादन की संभावना को देखते हुए ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सेंटर स्थापना के निर्देश दिए।
डीएम ने रेखीय विभागों को आपसी समन्वय बनाकर योजना बनाने के लिए कहा। सख्त लहजे में कहा कि उद्यान विभाग की ओर से रामनगर में निर्माणाधीन टैंक 15 दिनों में कार्य पूरा नहीं होने पर संबंधित का वेतन रोकने का निर्देश दिए। कृषि अधिकारी को जिले में कृषि क्लस्टर बनाने के लिए कहा। अपर परियोजना अधिकारी को मसाले, हल्दी, अदरक के लिए बेतालघाट व कोश्याकुटौली में टारगेट करने व भीमताल में सी स्टोरेज एवं कोल्ड स्टोर निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। उद्यान अधिकारियों को फ्लोरीकल्चर पॉली हाउस के लाभांवितों की सूची मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद: सीडीओ संदीप तिवारी, डीएफओ टीआर बीजू लाल, पीडी अजय सिंह, डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी शिल्पी पंत, मुकेश नेगी, एनएस डुंगरियाल, डॉ. बीएस जंगपांगी, डॉ. टीके टम्टा, सुरेश सती, डीपी यादव, विपिन कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।