बरेली: सेवानिवृत वरिष्ठ लिपिक का पांच साल से नहीं मिला बकाया वेतन

अमृत विचार, बरेली। सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक का बकाया वेतन, एसीपी और जीपीएफ का भुगतान कई वर्षों से नही किए जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों से मामले में शिकायत करने के बाद भी लिपिक को किसी प्रकार की राहत नही मिली है। बीते 21 मई को संपूर्ण समाधान दिवस में …
अमृत विचार, बरेली। सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक का बकाया वेतन, एसीपी और जीपीएफ का भुगतान कई वर्षों से नही किए जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उच्चाधिकारियों से मामले में शिकायत करने के बाद भी लिपिक को किसी प्रकार की राहत नही मिली है। बीते 21 मई को संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे केडीईएम इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक ओमप्रकाश ने तहसीलदार को लिखित शिकायत कर अपना बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है।
शिकायती पत्र के अनुसार जिलाधिकारी के आदेशों के बाद डीआईओएस ने आदेश का पालन नहीं किया है। वह 7 वर्षों से अपने बकाया भुगतान के लिए डीआईओएस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। बकाया भुगतान नहीं होने के कारण वह अपनी पत्नी का ठीक से इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं। इससे पूर्व धनाभाव के चलते उनके पौत्र का उचित इलाज नहीं होने से मौत हो चुकी है।
-कॉलेज के सेवानिवृत्त लिपिक से संबंधित फाइल की जांच दोबारा से कराकर जल्द ही मामले का निस्तारण कराया जाएगा। डा. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा नेता आजम खान से की मुलाकात, दोनों के बीच देश के मौजूदा हालात पर हुई चर्चा