रामनगर: किंग कोबरा समेत 35 सांपों को जंगल में छोड़ा

रामनगर: किंग कोबरा समेत 35 सांपों को जंगल में छोड़ा

रामनगर, अमृत विचार। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू कर किंग ‌कोबरा सहित 35 अन्य प्रजाति के सांपों को घने जंगलों में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन ने बताया कि गर्मी के मौसम में सरीसृपों की आवाजाही आबादी की ओर ज्यादा हो जाता है। जहां इंसानों को देख भय के कारण आत्मरक्षा में ये उन्हें …

रामनगर, अमृत विचार। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से रेस्क्यू कर किंग ‌कोबरा सहित 35 अन्य प्रजाति के सांपों को घने जंगलों में छोड़ा गया। सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन ने बताया कि गर्मी के मौसम में सरीसृपों की आवाजाही आबादी की ओर ज्यादा हो जाता है। जहां इंसानों को देख भय के कारण आत्मरक्षा में ये उन्हें डस लेते हैं।

उन्होंने बताया कि सर्प संरक्षण में सेव द स्नेक एंड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी द्वारा आबादी से सांपों को रेस्क्यू कर जंगलो में छोड़ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 36 सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया है। इनमें एक किंग कोबरा के अलावा तीन कोबरा, दो रसेल्स वाईपर, एक करैत, 14 धामन, आठ अजगर, तीन फोरेस्टेंस कैट स्नेक, वुल्फ स्नेक, कॉमन सैंड बोआ आदि प्रजातियों के सांप शामिल हैं।

इस मौके एआरटीओ नेहा झा, शकंर लाल, त्रिमल सिंह, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित, सैंसर चौधरी, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, दीप रजवार, विक्की कश्यप, किशन कशयप, अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप, गीता कश्यप, सोनिया सत्यवली, नकुल कश्यप, राजू यादव, महेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।