हरदोई: भाजपा विधायक का अनोखा कारनामा, सामान्य आदमी को बनाया विकलांग

हरदोई: भाजपा विधायक का अनोखा कारनामा, सामान्य आदमी को बनाया विकलांग

हरदोई। जिले की संडीला विधानसभा से भाजपा से विधायक अलका वर्क अर्कवंशी अपनी कार्यशैली के चलते समय-समय पर चर्चा में बनी रहती हैं। मामला चुनाव जीतने से लेकर हो चाहे पत्रकारों से पंगा की बात रही हो या फिर इस बार की अजब तरह की बातों हो। विधायक संडीला अलका अर्कवंशी इस बार एक बार …

हरदोई। जिले की संडीला विधानसभा से भाजपा से विधायक अलका वर्क अर्कवंशी अपनी कार्यशैली के चलते समय-समय पर चर्चा में बनी रहती हैं। मामला चुनाव जीतने से लेकर हो चाहे पत्रकारों से पंगा की बात रही हो या फिर इस बार की अजब तरह की बातों हो।

विधायक संडीला अलका अर्कवंशी इस बार एक बार फिर चर्चा में आ गई है इस बार की चर्चा तो कुछ अजब गजब ही है जिसको लेकर सुबह सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के कार्य भाजपा के ही लोग कर सकते हैं। आपको बताते चलें कि संडीला में एनजीओ के माध्यम से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का कार्यक्रम था दिव्यांगों के विलंब से पहुंचने के कारण विधायक श्रीमती अर्कवंशी को किसी अन्य कार्यक्रम में जाना था।

इसलिए उन्होंने एक लड़के को व्हील चेयर पर बिठाकर उसकी फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर वायरल करा दे करा दिया चर्चा है कि असल में वह लड़का बीजेपी एमएलए अलका वर्मा अर्कवंशी के कार्यालय का कर्मचारी विनीता उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और लखनऊ रवाना हो गई। इसकी जानकारी जब सुबह सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी को हुई तो उन्होंने बताया कि बीती 20 तारीख को अलका अर्कवंशी ने प्रयास नामक एनजीओ के माध्यम से दिव्यांगों को उपकरण वितरण का कार्यक्रम कराया था। जिसमें उनकी एक तस्वीर नजर आई थी।

जिसमें एक मास्क पहने लड़का व्हील चेयर पर बैठा था और बाकी सब पीछे खड़े हुए थे उन्होंने बताया कि वह टा लड़का और कोई नहीं बल्कि विधायक श्रीमती अर्कवंशी के कार्यालय का कर्मचारी नहीं था। जिसे दिव्यांग का रूप देकर व्हीलचेयर पर बैठाया गया तथा फोटो खींचा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया उसके बाद विधायक लखनऊ रवाना हो गई बताया जाता है। ऐसा इसलिए हुआ कि उसी दिन लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें पहुंचना था।

जल्दी सुबह और उस समय तक इनके एनजीओ द्वारा बुलाए गए किसी दिव्यांग की इंट्री कार्यक्रम स्थल पर नहीं हो पाई थी देर हो रही थी और विघटन भी करना था ऐसे में खड़े कार्यालय कर्मचारी विनीत को मना कर दिया गया और विधायक लखनऊ रवाना हो गए उत्तर बता रहे हैं कि यह बात चर्चा बनने के बाद व्हील चेयर पर बैठे गए । लड़के को कार्यालय से हटा दिया गया है लेकिन यह बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पढ़ें-कानपुर: ज्ञानवापी को लेकर भाजपा विधायक ने किया विवादित ट्वीट, कहा- ‘हमने 3 मंदिर मांगे थे, अब…