बरेली: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आए 70 आवेदन

बरेली: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए आए 70 आवेदन

अमृत विचार, बरेली। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 70 लोगों ने आवेदन किए है। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मछली पालकों को अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित …

अमृत विचार, बरेली। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए 70 लोगों ने आवेदन किए है। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा मछली पालकों को अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मछली पालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के जरिए किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर बनेंगे। वर्ष 2021-22 में 60 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया गया था।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 70 किसानों ने आवेदन किया है। इसके लिए सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सत्यापन होने के बाद संबंधित को लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को कुल लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत मिलेगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला लाभार्थियों को अधिकतम 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लोगों को 60 प्रतिशत अंश और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अंश स्वयं या फिर किसी बैंक से लोन लेकर देना होगा। लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि 2 से 3 किस्त में दी जाएगी।

ये उठा सकता है योजना का लाभ :

– मछुआरे

– मत्स्य पालक

– मछली बेचने वाले

– स्वयं सहायता समूह

– मत्स्य उद्यमी

– निजी फर्म

– अनुसूचित जाति

– अनुसूचित जनजाति

ऐसे करें आवेदन 
उत्तर प्रदेश मछली विभाग की वेबसाइट http://fymis.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद उपलब्ध मत्स्य समृद्धि फार्म को ऑनलाइन भरना होगा। इसके साथ अपना फोटो, आधार कार्ड, निर्धारित प्रारूप पर 100 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी प्रमाणपत्र बैंक से अगर बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो बैंक का अग्रिम स्वीकृति पत्र व भूमि संबंधी अभिलेख अपलोड करना होगा। लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के अनुसार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत

 

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह