देवरिया: जियो कंपनी के सहायक प्रबंधक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली में रिलायंस जियो कम्पनी के सहायक प्रबंधक के खिलाफ पुलिस गबन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के लीड मैनेजर अरूण शाही ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि रुद्रपुर …
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली में रिलायंस जियो कम्पनी के सहायक प्रबंधक के खिलाफ पुलिस गबन का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के लीड मैनेजर अरूण शाही ने पुलिस को लिखित तहरीर दी कि रुद्रपुर के इमामबाड़ा चौराहे पर संचालित शोरूम एवं सर्विस सेंटर पर कंपनी द्वारा नियुक्त सहायक प्रबंधक प्रिंस श्रीवास्तव निवासी महराजगंज, कार्यरत थे।
अपने कार्यकाल के दौरान वह कंपनी का 1,54,420 रुपए का समान एवं नगदी का गबन कर फरार हो गये हैं। शाही ने बताया कि इस सम्बंध में श्रीवास्तव से पूछताछ करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे फरार हो गये हैं। पुलिस ने बताया कि श्रीवास्तव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव : चेयरमैन समेत चार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच किया साक्ष्य संकलन