बरेली: मान्यता प्राप्त स्कूलों को नहीं होगी परेशानी

बरेली: मान्यता प्राप्त स्कूलों को नहीं होगी परेशानी

अमृत विचार, बरेली। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध जनपद भर में अभियान चलाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित अभियान की आड़ में मान्यता प्राप्त स्कूलों को परेशान न होना पड़े, इस संबंध में बेसिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन साैंप कर मांग की। इस मामले में …

अमृत विचार, बरेली। गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध जनपद भर में अभियान चलाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित अभियान की आड़ में मान्यता प्राप्त स्कूलों को परेशान न होना पड़े, इस संबंध में बेसिक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने बीएसए को ज्ञापन साैंप कर मांग की। इस मामले में बीएसए विनय कुमार ने पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं। यह अभियान सिर्फ अवैध रूप से बगैर मान्यता और मानकों के विपरीत संचालित स्कूलों के विरुद्ध चलाया जा रहा है।

इस दौरान यह भी कहा कि स्कूल संचालक मान्यता पत्र, विद्यालय में संचालित कक्षाएं, अध्ययनरत छात्रों का कक्षावार विवरण, अग्निशमन सिलेंडर आदि का विवरण और स्कूलाें का प्रमाणित नक्शा तैयार रखें, जिससे अधिकारियों को वह तत्काल दिखा सकें। इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार की सूचना नहीं मांगी जा रही है। बुधवार को बीएसए को ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, संगठन मंत्री अभिषेक द्विवेदी, संजय पौल, रिंकेश सौरखिया, राकेश विक्रम सक्सेना, महेंद्र पाल, आरके सक्सेना, रूपेश चंद्र, कुल भूषण आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद, उचित समाधान के दिए निर्देश

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर