बरेली: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर

बरेली: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर

अमृत विचार, बरेली। सड़क पर पड़ी रेता -बजरी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण अब लोगों की जान पर बन गई है। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेता पड़ा होने के कारण व्यापारी की कार पलट गई। कार में सवार परिवार के पांच लोग घायल हो …

अमृत विचार, बरेली। सड़क पर पड़ी रेता -बजरी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण अब लोगों की जान पर बन गई है। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेता पड़ा होने के कारण व्यापारी की कार पलट गई। कार में सवार परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलाें को उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत गंभीर होने पर सभी को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कैंट सदर बाजार के रहने वाले राजेश जायसवाल उत्तराखंड हल्द्वानी में आढ़ती हैं। रविवार को वह अपनी बेटी हिमांशी की दवा लेने परिवार के साथ दिल्ली गए थे। आज सुबह वह लौट रहे थे।

जैसे ही उनकी कार परसाखेड़ा के पास पहुंची सड़क पर पड़े रेत के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार उनके भाई अनिल कुमार, मनीष कुमार, बेटी राशी, हिमांशी, पत्नी गीता जायसवाल, घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर सभी को शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राशी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

शहर की प्रमुख सड़काें से लेकर हाईवे पर चल रहा है कार्य
शहर की प्रमुख सड़कों को स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। वहीं मिनी बाईपास से लेकर झुमका चौराहे तक पीडब्लूडी द्वारा फोर लेन का काम कराया जा रहा है। जिस कारण सभी जगह सड़कें खुदी पड़ी हैं। यहीं नहीं सड़कों के बीचों-बीच मलबा और साइड से निर्माण के लिए पड़ा रेता -बजरी राहगीरों के लिए परेशानी की वजह बन रही हैं।इससे आए दिन वाहन फिसलने की घटनाएं हो रही हैं।धूल का उड़ता गुब्बार वहां से गुजरने वालाें के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी मलबे को सड़क से नहीं हटाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: 110 ग्राम चरस और 1.37 लाख रुपये के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू