रायबरेली: करंट की चपेट में आए टेंट लगा रहे दो श्रमिक, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली: करंट की चपेट में आए टेंट लगा रहे दो श्रमिक, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह शादी के घर में टेंट लगा रहे दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक …

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की सुबह शादी के घर में टेंट लगा रहे दो युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां एक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र में स्थानीय गांव निवासी सगीर पुत्र मुन्नन के घर के पास की है। सोमवार को  सगीर की लड़की की शादी है। बारात आनी थी तो सुबह ही टेंट लगाने का काम चल रहा था। जिसमें महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मलघनसन का पुरवा निवासी अनूप कुमार व पूरे दौलत गांव का मोहित 15 वर्ष  सुबह टेंट लगाते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। जिससे अनूप व मोहित दोनों बुरी तरह झुलस गए।

आनन फानन आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मोहित की हालत नाजुक होने पर उसे चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

पढ़ें- अमरोहा: हाईटेंशन लाइन का तार टूटा, करंट से छात्र की मौत