बरेली: खाद्यान नहीं मिलने से परेशान हो रहे कार्डधारक

अमृत विचार, बरेली। नेफेड से चना और तेल की आपूर्ति नहीं होने का खामियाजा कार्डधारकों को भुगतना पड़ रहा है। इसकी वजह से जिले में महज 30 फीसद के आसपास खाद्यान का वितरण हो पाया है। अधिकारी नेफेड से चना, तेल और नमक की पूरी तरह आपूर्ति नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। सबसे …
अमृत विचार, बरेली। नेफेड से चना और तेल की आपूर्ति नहीं होने का खामियाजा कार्डधारकों को भुगतना पड़ रहा है। इसकी वजह से जिले में महज 30 फीसद के आसपास खाद्यान का वितरण हो पाया है। अधिकारी नेफेड से चना, तेल और नमक की पूरी तरह आपूर्ति नहीं होने का हवाला दे रहे हैं। सबसे अधिक मारामारी खाद्य तेल को लेकर है।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक महज 35 फीसद के आसपास ही तेल की आपूर्ति हो पाई है, जबकि 60 फीसद चना और 80 फीसद के आसपास नमक मिल चुका है। जब तक सभी खाद्य वस्तुएं कोटेदारों को पूरी तरह नहीं मिल जाती तब तक वितरण भी नहीं कराया जा सकता है। पूर्ति विभाग की तरफ से वितरण की तिथि भी बढ़ाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शहर से लेकर देहात तक अघोषित बिजली कटौती