बरेली: मंडी में रिफाइंड नहीं मिलने पर कोटेदारों ने किया हंगामा, ठेकेदार पर घोटाला करने का आरोप

अमृत विचार,बरेली। सरकार की तरफ से गरीबों को गेहूं और चावल के साथ चना नमक और रिफाइंड का भी वितरण किया जा रहा है। लेकिन कोटेदारों के पास अभी तक रिफाइंड का स्टॉक नहीं पहुंचा है। रविवार को रिफाइंड लेने पहुंचे कोटेदारों ने मंडी में जमकर हंगामा किया। उसके बाद किसी तरह वहां पर मौजूद …
अमृत विचार,बरेली। सरकार की तरफ से गरीबों को गेहूं और चावल के साथ चना नमक और रिफाइंड का भी वितरण किया जा रहा है। लेकिन कोटेदारों के पास अभी तक रिफाइंड का स्टॉक नहीं पहुंचा है। रविवार को रिफाइंड लेने पहुंचे कोटेदारों ने मंडी में जमकर हंगामा किया। उसके बाद किसी तरह वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
राशन वितरण अभी तक शुरु नहीं होने से कार्डधारकों के साथ कोटेदार भी परेशान है। सुभाषनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता हरवंश सिंह ने बताया कि डेलापीर के पास सरकारी गल्ला मंडी से राशन के साथ चना नमक और तेल का उठान होता है। कई दिनों से रिफाइंड तेल नमक सामग्री के लिए लगातार चक्कर लगा रहे हैं।
लेकिन मंडी से उन्हें तेल नहीं मिल रहा है। जिसके चलते जिले के कोटेदार परेशान है। अधिकारियों से तमाम शिकायतों के बाद भी मंडी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। रविवार को मंडी में कोटेदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। कोटेदारों का आरोप है कि अधिकारियों ने अपने नीचे प्राइवेट लोग लगा रखे हैं। यह लोग कोटेदारों से रिश्वत की मांग करते है। पैसे नहीं देने पर कोई कमी निकालकर उन्हें राशन नहीं दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: दरोगा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले चार अभ्यर्थी गिरफ्तार