बरेली: धन दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों को ठगा

बरेली: धन दोगुना करने के नाम पर सैकड़ों को ठगा

बरेली, अमृत विचार। कम समय में धन दोगुना करने और धन ना लेने पर शहर में प्लॉट देने की बात कह कर धोखेबाजों ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। अब रुपये मांगने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बहेड़ी के भरौनी …

बरेली, अमृत विचार। कम समय में धन दोगुना करने और धन ना लेने पर शहर में प्लॉट देने की बात कह कर धोखेबाजों ने सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर करोड़ों रुपये की ठगी कर ली। अब रुपये मांगने पर वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बहेड़ी के भरौनी निवासी रईस अहमद ने बताया कि काम के दौरान उनकी पहचान मुरादाबाद के तिकुनिया निवासी सलीम अहमद, इलाहाबाद के टोला रानी निवासी ज्ञानेश पाठक, शिवाकांत त्रिपाठी, लखनऊ के प्रबल कौशिक, मनीष कौशल, रविंद्र कुमार विकास त्रिपाठी और भावेश मिश्रा से हुई थी।

तब सलीम अहमद ने बताया कि वह जेकेवी रियल स्टेट डेवलपर्स नाम से कंपनी चलाता है, वह उस कंपनी का डायरेक्टर है। इसमें पैसा लगाने वालों को मोटी कमाई हो रही है। कुछ ही समय में धन दोगुना हो जा रहा है। यदि कोई कंपनी में एफडी कराकर पैसा वापस नहीं लेता है तो उसे बरेली शहर में प्लाट दिया जाएगा। उनकी बातों में आकर रईस अहमद ने कंपनी में मोटा पैसा लगा दिया, लेकिन बॉंड मैच्योर होने के बाद भी उन्हें रुपये वापस नहीं दिए गए।

उनका आरोप है कि उनके अलावा मुस्ताक अहमद निवासी मुड़िया अहमदनगर, मोहम्मद इरफान निवासी नवाबगंज, चोखे लाल निवासी सिंधोरा समेत तमाम लोगों ने उस कंपनी में पैसा लगाया और बॉंड के मैच्योर होने पर किसी को भी पैसा वापस नहीं मिला। आरोपी अपना ऑफिस बंद करके भाग गए।

अब रुपये मांगने पर वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: जाम में फंसकर परेशान हुए लोग