खटीमा: ट्रैक्टर ट्रॉली ने एसडीएम के वाहन को मारी टक्कर, बालबाल बचे एसडीएम

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के प्रमुख पीलीभीत रोड में भगचुरी में खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली ने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इससे वाहन सवार एसडीएम व स्टाफ के लोग बाल-बाल बचे। दुघर्टना में वाहन अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक चलते वाहन से कूद कर फरार हो …
खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के प्रमुख पीलीभीत रोड में भगचुरी में खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली ने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के सरकारी वाहन को टक्कर मार दी। इससे वाहन सवार एसडीएम व स्टाफ के लोग बाल-बाल बचे। दुघर्टना में वाहन अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक चलते वाहन से कूद कर फरार हो गया। एसडीएम ने ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम ने बताया मौके पर ही तेजी से आ रही दो खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रालियों को भी पकड़ा है।
एसडीएम बिष्ट ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह वाहन से खटीमा को आ रहे थे। वाहन में चालक, स्टेनो विजेंद्र चौहान, सतीश आदि थे। बच्चे की तबियत खराब होने की सूचना पर देखने के लिए खटीमा अस्पताल जा रहे थे कि दोपहर करीब 2 बजे भगचुरी के पास खाली ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन को सीधे टक्कर मार दी। हादसे सब बच गए। किसी को चोट नहीं आई, वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने यह भी बताया कि खनन में लिप्त दो और ट्रैक्टर ट्रालियां तेज रफ्तार से आती मिलीं। उन दोनों ट्रालियों को पकड़ा है।