अब KGMU में जांच के साथ बीमारी भी बताएगी X-RAY मशीन, कुलपति ने कहा- आसान होगा इलाज

लखनऊ। केजीएमयू में आधुनिक सुविधा से लैस एक्सरे मशीन लगाई जाएगी है। अब एक्सरे मशीन जांच के साथ बीमारी भी बताएगी। बीमारी का पता चलने से इलाज की राह आसान होगी। यह मशीन रेडियोलॉजी विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी …
लखनऊ। केजीएमयू में आधुनिक सुविधा से लैस एक्सरे मशीन लगाई जाएगी है। अब एक्सरे मशीन जांच के साथ बीमारी भी बताएगी। बीमारी का पता चलने से इलाज की राह आसान होगी। यह मशीन रेडियोलॉजी विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित एक्स-रे मशीन स्थापित की जाएगी।
इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये है। कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने बताया कि केजीएमयू को आधुनिक सुविधाओं और मशीनों से लैस किया जा रहा है। इसके तहत आधुनिक एक्स-रे मशीन लगाई जा रही है।
कुलपति ने बताया कि फेफड़े संबंधी बीमारी की पहचान आसान होगी। इस मशीन का लाभ रेस्पेरेटरी मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के मरीजों को ज्यादा मिल सकेगा।
पढ़ें- लखनऊ: अस्पतालों के बुरे हाल, KGMU में 3 घंटे इलाज न मिलने से एंबुलेंस में गई महिला की जान