रामनगर: आंधी में गिरा पेड़, चपेट में आने से युवक की मौत, दो घायल

रामनगर: आंधी में गिरा पेड़, चपेट में आने से युवक की मौत, दो घायल

रामनगर,अमृत विचार। बीती देर रात आई आंधी दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पेड़ कटवाकर यातायात बहाल कराया। बीते गुरुवार की रात अचानक …

रामनगर,अमृत विचार। बीती देर रात आई आंधी दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पेड़ कटवाकर यातायात बहाल कराया।

बीते गुरुवार की रात अचानक मौसम बदल गया और करीब 11 बजे आंधी चलने लगी। इधर, रात करीब 11 बजे वाल्मीकि कॉलोनी वार्ड नंबर 5 कालाढूंगी निवासी धीरज (22) पुत्र प्रेम अपने साथी शुभम और नीरज पुत्रगण विकास कुमार के साथ ढिकुली के एक रिजॉर्ट के विवाह सामारोह से बैंड बजाकर बाइक से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि अभी तीनों रिंगोड़ा के पास ही पहुंचे थे कि आंधी के कारण एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसकी चपेट में उक्त तीनों युवक भी आ गए।

हादसे में धीरज की पेड़ के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि शुभम और नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायलों को रामनगर चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं धीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। इधर, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर किनारे करते हुए यातायात बहाल कराया। वहीं, शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।