हल्द्वानी: नर्सिंग डे पर पहली बार पहनी अप्रेन, छात्र-छात्राओं ने ली सेवा की शपथ… देखें VIDEO

हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नर्सिंग कोर्स के नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी ड्यूटी और मानव सेवा के निर्वहन को लेकर शपथ ग्रहण की। इस मौके पर छात्रों के चेहरे पर पहली बार अप्रेन पहनने की खुशी साफ नजर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के मौके पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नर्सिंग कोर्स के नए सत्र में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी ड्यूटी और मानव सेवा के निर्वहन को लेकर शपथ ग्रहण की। इस मौके पर छात्रों के चेहरे पर पहली बार अप्रेन पहनने की खुशी साफ नजर आ रही थी। इस मौके पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नए छात्रों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
देखें VIDEO: मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया नर्सिंग डे
लैंप लाइटिंग के दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने भावी कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बनने की शपथ ली। वहीं इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.अरूण जोशी, नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी ललिता बिष्ट, सुपरिटेंडेंट जिबी मैथ्यू ने छात्रों को संबोधित किया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने नर्सिंग कॉलेज के सभागार की हालत पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभागार के रंगरोगन और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इस दौरान नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नर्सिंग द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, पहाड़ी नृत्य भी प्रस्तुत किया। बाद में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य ललिता बिष्ट ने एसटीएच में मरीजों को फल व बिस्किट बांटे।
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1974 से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में हर वर्ष 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जिंदगी भर बीमारों की सेवा की, उनका समर्पण सबके लिए प्रेरणादायक रहा।