बरेली: पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने शुरू

बरेली: पानी को बर्बाद होने से बचाने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने शुरू

बरेली, अमृत विचार। बारिश का पानी बर्बाद होने से बचाने के साथ संचयन करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने शुरू हो गए हैं। ये कार्य मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की ओर से इसका आरंभ किया जा रहा है। गर्मी के मौसम में जल संकट के …

बरेली, अमृत विचार। बारिश का पानी बर्बाद होने से बचाने के साथ संचयन करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने शुरू हो गए हैं। ये कार्य मनरेगा के तहत कराए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की ओर से इसका आरंभ किया जा रहा है।
गर्मी के मौसम में जल संकट के कारण लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है।

आने वाली गर्मी में ऐसी स्थिति न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पंचायती राज विभाग ने निर्णय लिया है कि सभी ग्राम पंचायतों की पंचायत घरों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। पंचायत घरों की छत पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर मानसून का पानी बचा सकते हैं। डीसी मनरेगा गंगाराम ने बताया कि फतेहपुर पश्चिमी की ग्राम पंचायत उनासी में कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत परातासपुर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग का शिलान्यास बीडीओ, जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, ग्राम पंचायत अधिकारी ने किया।

25 हजार में लग रहा एक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

– मनरेगा से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम 25 हजार रुपये की लागत से लगेगा। जिले के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्रों में 1200 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने हैं।

ऐसे लगेगा प्लांट 
पंचायत भवन के छत पर ढलान की ओर से बारिश का पानी पाइप के सहारे नीचे उतारा जाएगा। यहां स्टील टैंक में गंदगी छनेगी। इसके बाद पाइप के सहारे बोरिंग के डालकर पानी को धरती की कोख तक पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आयकर चुकाने वाले 144 लोगों से हुई सम्मान निधि की वसूली