बरेली: बच्चों को बंधक बनाने में हार्टमन कॉलेज प्रबंधन पर दर्ज होगी एक और एफआईआर

बरेली: बच्चों को बंधक बनाने में हार्टमन कॉलेज प्रबंधन पर दर्ज होगी एक और एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। फीस जमा न होने पर बच्चों को बंधक बनाने के मामले में हार्टमन कॉलेज पर एक एफआईआर दर्ज होगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। पुलिस के पास तहरीर भी दूसरी पहुंच गई। इसमें प्रधानाचार्य समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित परिजन की शिकायत पर आईजी ने एसएसपी को नियमानुसार …

बरेली, अमृत विचार। फीस जमा न होने पर बच्चों को बंधक बनाने के मामले में हार्टमन कॉलेज पर एक एफआईआर दर्ज होगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। पुलिस के पास तहरीर भी दूसरी पहुंच गई। इसमें प्रधानाचार्य समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित परिजन की शिकायत पर आईजी ने एसएसपी को नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले में अन्य लोगों के नाम भी खोले जाएंगे।
प्रेमनगर के रहने वाले नरेंद्र राणा की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने मंगलवार को स्कूल की समन्वयक शालिनी जुनेजा और मैनेजर ज्वैल मैसी के खिलाफ बंधक बनाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बुधवार को अशरफ खां छावनी के रहने वाले सैफ उर रहमान आईजी रेंज के पास पहुंचे और उन्होंने भी स्कूल प्रबंधन पर 7 मई को बच्चों से परीक्षा की आंसर सीट छीनकर एकांत कमरे में बंद देने का आरोप लगाया।

आरोप था कि जिस कमरे में बच्चों को बंद किया गया था वहां पानी, बिजली व टायलेट की व्यवस्था तक नहीं थी। इससे बच्चों की तबीयत खराब हो गई। छुट्टी के समय इस बात की जानकारी हुई तो सादा पेपर पर परीक्षा ली गई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि यह गंभीर अपराध है। इससे बच्चों का मानसिक उत्पीड़न किया गया है। इस अमानवीय कृत्य से बच्चे सहमे हुए हैं।

इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुल्लू व उनके सहयोगियों ने उत्तेजित भाषण दिया। सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की साथ ही बंधक बनाया और मानहानि भी की। इसके लिए शालिनी जुनेजा, ज्वेल मैसी, रोशन और प्रधानाचार्य अनिल कुल्लू पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। पीड़ित की शिकायत पर आईजी रमित शर्मा ने एसएसपी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मामले में शिकायत मिली है। एसएसपी को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा गया है। मामले की जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।—रमित शर्मा, आईजी

ये भी पढ़ें-

बरेली: आयकर चुकाने वाले 144 लोगों से हुई सम्मान निधि की वसूली