बरेली: आयकर चुकाने वाले 144 लोगों से हुई सम्मान निधि की वसूली
बरेली, अमृत विचार। आयकर जमा करने वाले कई लोगों ने किसान सम्मान निधि का लाभ उठाया। जांच के बाद 16,707 लोग अपात्र पाए गए। जिलेभर में अपात्र पाए गए लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अब तक 5.88 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। कृषि विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि …
बरेली, अमृत विचार। आयकर जमा करने वाले कई लोगों ने किसान सम्मान निधि का लाभ उठाया। जांच के बाद 16,707 लोग अपात्र पाए गए। जिलेभर में अपात्र पाए गए लोगों को नोटिस जारी किया गया है। अब तक 5.88 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है।
कृषि विभाग के मुताबिक प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा की शिकायतें केंद्र सरकार के पास पहुंची थीं। आरोप था कि बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी या कारोबारी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। शासन स्तर से मामले की जांच कराई गई। जिलास्तर पर जब सम्मान निधि की रिपोर्ट मांगी गई तो जांच में 16,707 लोग अपात्र पाए गए।
नोटिस जारी किये जाने के बाद विभाग की ओर से वसूली की जा रही है। अब तक 144 लोगों से आयकर का भुगतान करने वालों से 2.88 लाख रुपये वसूले गए, जबकि जांच में अपात्र पाए गए अन्य लोगों से तीन लाख रुपये की वसूली की गई है।
किसान सम्मान निधि के लिए ये मिले अपात्र
डाक्टर, सीए, इंजीनियर, अधिवक्ता, आयकरदाता या किसी संस्थान में पंजीकृत व्यक्ति को किसान सम्मान निधि नहीं मिल सकती। लोकसेवक के किसी पद, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख या 10 हजार से अधिक पेंशन लेने वाला इस योजना के लिए पात्र नहीं है। पति-पत्नी में से एक ही योजना का लाभ ले सकता है।
किसान सम्मान निधि पाने वालों का सत्यापन हुआ था। जिले में 16,707 अपात्र मिले थे। उनको रिकवरी के नोटिस दिए गए। अब उनसे वसूली की जा रही है।—धीरेंद्र सिंह चौधरी, जिला कृषि अधिकारी
ये भी पढ़ें-