बहराइच: बिजली बिल के 24 बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन, 1.82 लाख रुपये की हुई वसूली

बहराइच। बिजली विभाग की ओर से बुधवार को क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बकाया न मिलने पर 24 लोगों के कनेक्शन काटे गए। जबकि 1.82 लाख की वसूली की गई। जरवल रोड व जरवल कस्बा में विद्युत विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया …
बहराइच। बिजली विभाग की ओर से बुधवार को क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बकाया न मिलने पर 24 लोगों के कनेक्शन काटे गए। जबकि 1.82 लाख की वसूली की गई। जरवल रोड व जरवल कस्बा में विद्युत विभाग द्वारा उपखंड अधिकारी योगेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान 14 कनेक्शन कटरा दक्षिणी वार्ड में काटे गए एवं जरवल रोड में 10 कनेक्शन काटे गए हैं। जिन उपभोक्ताओं का बकाया काफी दिनों से है लेकिन वह बिजली बकाया न जमा करने की वजह से उन लोगों के कनेक्शन काटे गए हैं। एसडीओ ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 167 कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 137 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल जमा पाया गया है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक लाख 82000 रुपए की वसूली की गई हैं। जरवल अवर अभियंता ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 165 कनेक्शन का निरीक्षण किया गया है।
20 कनेक्शन काटे गए हैं एवं 182000 रुपए की वसूली की गई है एवं 6 नए मीटर लगाए गए हैं। तीन में उमेश कुमार, लाइनमैन मोबीन अहमद, संविदा कर्मी कफील अहमद,टी.जी.2 राजकुमार, मुक्तदीर, तुलसीराम, अतुल कुमार, शिवम, कृपाराम, हसमत अली, रिजवान, मुन्ना, तैयब अली, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: बिजली बिल अपडेट करने के बहाने 74 हजार की ठगी