बाराबंकी: अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे ग्राम विकास अधिकारी, घंटों लगा रहा जाम

बाराबंकी: अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बचे ग्राम विकास अधिकारी, घंटों लगा रहा जाम

बाराबंकी। जिले के मसौली विकासखंड के रामनगर में आयोजित एसएलडब्ल्यूएम के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आते समय ग्राम विकास अधिकारी की कार को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने साइड से जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते ग्राम विकास अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर …

बाराबंकी। जिले के मसौली विकासखंड के रामनगर में आयोजित एसएलडब्ल्यूएम के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आते समय ग्राम विकास अधिकारी की कार को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने साइड से जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते ग्राम विकास अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर उमड़ी भीड़ के चलते लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग घंटो जाम से जूझता रहा।

थाना रामनगर के लखनऊ बहराइच मार्ग पर बस स्टॉप के निकट तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने ओवरटेक करने के चक्कर में कार सवार मसौली ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी उत्तम कुमार की कार को जोरदार टक्कर मार दी। जोकि रामनगर विकासखंड में आयोजित एसडब्ल्यूएम के एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर वापस जा रहे थे। रामनगर ब्लॉक व घटनास्थल की दूरी कम होने के चलते घटना की भनक ब्लॉक तक लगते ही बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच गए।

जिसके चलते राम नगर के मुख्य चौराहे पर गाड़ियों का घंटों लंबा जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए सड़क को जाम से मुक्त कर मामले की जांच में जुट गई है।हादसे में सचिव को गंभीर चोटें नहीं आई है । लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके संबंध में ग्राम विकास अधिकारी उत्तम कुमार द्वारा रामनगर थाने पर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े:-रामपुर : ट्रैक्टर ट्राली ने डंपर को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

ताजा समाचार