पश्चिम बंगाल: बिल्डिंग प्रमोटर और डेवलपर के खिलाफ ईडी ने मारे छापे

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मनी लाॅन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक रियल स्टेट ग्रुप के कई परिसरों में छापे मारे। जो राज्य में विभिन्न घोटालों और उनके पैसे के लेन-देन केे मामलों की जांच कर रहा है। बिल्डर अविजित सेन के साउथ सिटी फ्लैट, देशप्रिया पार्क स्थित …
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मनी लाॅन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक रियल स्टेट ग्रुप के कई परिसरों में छापे मारे। जो राज्य में विभिन्न घोटालों और उनके पैसे के लेन-देन केे मामलों की जांच कर रहा है। बिल्डर अविजित सेन के साउथ सिटी फ्लैट, देशप्रिया पार्क स्थित उसके पंजीकृत कार्यालय, जोधपुर पार्क और शहर के दक्षिणी हिस्से में दो अन्य जगहों पर ईडी की पांच टीमें ने बुधवार सुबह छापे मारे। जहां छापे मारे गये वह सभी शहर के संभ्रांत (पॉश) इलाके हैं जहां जांच के दायरे में फंसे बिल्डर ने कई बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स तैयार किये हैं।
सूत्रों ने बताया कि बिल्डर पर कई प्रभावशाली लोगों का काला धन अपने करोबार में लगाकर उन्हें ऊंचे फायदे तथा संभ्रांत इलाकों में फ्लैट दिलाने का आरोप है। ईडी की आज सुबह की छापेमारी पांच जगहों पर एक ही समय पांच बजे शुरू हुई। इस दौरान कई स्थानीय लोगों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को हतोत्साहित करने के कई प्रयास भी किये।
ये भी पढ़ें- आंबेडकर विश्वविद्यालय के दो नये परिसरों के लिए 2300 करोड़ रूपये मंजूर- दिल्ली सरकार