जम्मू-कश्मीर के रामबन में खुफिया ठिकाने से पुलिस ने गोला-बारूद किया बरामद 

जम्मू-कश्मीर के रामबन में खुफिया ठिकाने से पुलिस ने गोला-बारूद किया बरामद 

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक खुफिया ठिकाने का पता लगाया और वहां से गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने सुंबर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि …

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक खुफिया ठिकाने का पता लगाया और वहां से गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल ने सुंबर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान ठिकाने से एक वायरलेस सेट,एक यूबीजीएल ट्यूब के साथ दो यूबीजीएल ग्रेनेड और एके-47 की 132 एवं चीनी पिस्तौल की 12 गोलियों समेत 179 गोला-बारूद बरामद हुए।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर लगाई रोक, पुनर्विचार तक दर्ज नहीं हो सकेंगे नए केस